दाद खाज खुजली को सात दिन में पूरी तरह से खत्म करें!

जय श्री राम दोस्तों,आज मैं आपके सामने किसी साधना या टोने टोटके के विषय में बात नहीं करूंगा!आज मैं एक ऐसी बीमारी का उपचार लेकर आया हूं जोकि आमतौर पर लोगों को हर मौसम में परेशान करती है,और उस बीमारी का नाम है दाद खाज और खुजली यह बीमारी ज्यादातर उन लोगों को होती है जो अपने शरीर की साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते या फिर उन लोगों को परेशान करती है जो ज्यादा मेहनत करते हैं जिनको ज्यादा पसीना आता है!दाद खाज और खुजली एक अत्यंत संक्रमित बीमारी है,जो कि इलाज न करवाने पर निरंतर फैलती रहती है शरीर के जिस स्थान पर यह बीमारी होती है वहां पर लाल लाल निशान और छोटी-छोटी फुंसियां पैदा हो जाती है जिनमें अत्यंत खुजली और जलन की समस्या पैदा हो जाती है यह बीमारी एक फुंनगी नामक कीटाणु से उत्पन्न होती है!इस बीमारी से ग्रसित रोगी के कपड़े अगर कोई दूसरा व्यक्ति पहन ले तो उसे भी यह बीमारी हो जाती है!आज मैं आपके सामने तीन ऐसे रामबाण नुस्खे लेकर आया हूं जिनको प्रयोग करके आप दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कर सकते हैं और यह बीमारी पुनः आपको परेशान नहीं करेगी!अब मैं उपचार के बारे में बता देता हूं!
तो दोस्तों सबसे पहले आपको छह चम्मच देसी घी के लेने हैं और उसमें तीन चम्मच पिसी हुई कालीमिर्च मिला लो और चूल्हे पर अच्छी तरह गर्म कर लो तो दोस्तों आपकी एक औषधि तैयार हो गई सुबह और शाम को खाना खाने के बाद एक चम्मच हल्का सा गर्म करके खा लीजिए,याद रखें की औषधि खाने के बाद लगभग एक घंटे तक आपको पानी नहीं पीना है!दूसरी प्रयोग में आपको दही लेना है,एक बात का ध्यान रखें,दही जितना पुराना और खट्टा होगा उतना ही ज्यादा असर करेगा,पुराने दही में जो बैक्टीरिया पाए जाते हैं वह हमारी सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक होते हैं यही बैक्टेरिया हमारे दाद खाज खुजली के कीटाणुओं को जड़ से खत्म करते हैं!शरीर के जिस हिस्से में दाद खाज और खुजली है उसी हिस्से पर यह दही सुबह नहाने से एक घंटा पहले लगाएं!यह प्रयोग आप रात को सोने से पहले भी कर सकते हैं!तीन  से चार दिन तक लगातार यह प्रयोग करने पर दाद खाज और खुजली का नामोनिशान तक नहीं रहेगा!
तीसरे प्रयोग में आपको एलोवेरा जेल लेना है,उसमें एक चम्मच हल्दी अच्छी तरह मिक्स कर दें,अब इस लेप को रात को सोने से पहले दाद खाज खुजली वाले हिस्से पर लगाएं,चाहे तो आप इस लेप को सुबह नहाते समय साफ कर ले या रात को ही लगाने के दो घंटे बाद गुनगुने पानी के साथ साफ कर सकते हैं!यह प्रयोग लगातार चार से पाँच दिन करने पर दाद खाज खुजली से पूर्ण राहत मिल जाती है!
दोस्तों तीनों नुस्खों में से आप कोई भी प्रयोग शुरू कर सकते हैं,तीनों नुस्खे कई बार के जांचें और आजमाए हुए हैं,तो दोस्तों मैं कामना करता हूं कि आपकी समस्त प्रकार की बीमारियां नष्ट हो जाए और सदैव आपका मंगल हो!दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर और फॉलो जरूर करना!जय श्री राम!

Comments

Popular posts from this blog

"Heart Attack"आयुर्वेद के इन दो अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली प्रयोगों से कभी नहीं होगा "Heart Attack" "Heart Problems" "Blockage"

पैसे की चाहत रखने वाले लोगों को हर हाल में करने चाहिए कपूर के यह दो जादुई प्रयोग!