"Heart Attack"आयुर्वेद के इन दो अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली प्रयोगों से कभी नहीं होगा "Heart Attack" "Heart Problems" "Blockage"

जय श्री राम दोस्तों!हम सब जानते हैं कि आज के समय में दिल की बीमारियां लगातार लोगों को अपना निशाना बनाती जा रही हैं, जिसके कई कारण हो सकते हैं,जैसे कि अच्छी खुराक का ना होना, प्रदूषित वातावरण,सारा दिन एक ही जगह पर बैठकर काम करना, व्यायाम न करना,किसी भी विषय की अधिक से अधिक चिंता करना,ब्लड प्रेशर से संबंधित रोग,अधिक क्रोध करना,नशा करना, कामवासना से संबंधित दवाइयों का बार बार प्रयोग करना,इत्यादि!    लक्षणों में छाती,गर्दन, पीठ,या बांंहों में खिंचाव या दर्द के साथ थकान,चक्कर,असामान्य हृदयगति,और चिंता शामिल होती है!पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक असामान्य लक्षणों की संभावना होती है!आज मैं आपके सामने आयुर्वेद के दो अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली प्रयोग बताने जा रहा हूं,इन प्रयोगों से आपका हृदय अत्यंत शक्तिशाली और स्वस्थ हो जाएगा,ब्लॉक नसों का खुलना शुरू हो जाएगा!थोड़े से चलने फिरने से सांस अगर फूल जाती हो तो वह भी इन प्रयोगों से ठीक हो जाएगी!
दोस्तों जब किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है,और उसकी हार्ट सर्जरी होती है या फिर कोई भी हार्ट अटैक से संबंधित टेस्ट होते हैं,हृदय में स्टंट डाला जाता है,तो उनमें लाखों रुपए का खर्चा हो जाता है!इन सब मुसीबतों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आप आयुर्वेद के इन दो अत्यंत चमत्कारी प्रयोगों को शुरू कीजिए और अपने दिल से संबंधित रोगों को जड़ से खत्म कीजिए!इन प्रयोगों को करके आपके जीवन में कभी भी हार्ट अटैक की समस्या या कोई भी हार्ट की बीमारी कभी नहीं होगी!अगर आपकी रिपोर्ट सही नहीं आ रही है तो इन प्रयोगों से आपकी टेस्ट रिपोर्ट भी सही आने लग जाएगी,जो हृदय की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही थी अब वह धीरे-धीरे कम होती जाएगी!
दोस्तों पहले प्रयोग के लिए सबसे पहले आपको लौकी का रस लेना है!एक बात का अत्यंत ध्यान देना है कि लोकी किसी भी सूरत में कड़वी नहीं होनी चाहिए,इसलिए लौकी का थोड़ा सा ऊपर का टुकड़ा मुंह में चबाकर पता कर ले कि लोकी कड़वी तो नहीं है,अगर लोकी कड़वी हो तो तुरंत उसे फेंक दें और दूसरी लोकी चेक करें!कहने का मतलब है कि लोकी का रस वह लेना है जो कड़वा ना हो अन्यथा लाभ की बजाय हानि हो सकती है!एक कांच का गिलास लौकी का रस लेना है,अब इस एक गिलास लौकी के रस में आपको एक चम्मच तुलसी का रस,एक चम्मच अदरक का रस,  और एक चम्मच पुदीना का रस मिलाना है,अब चम्मच से अच्छी तरह हिलाएं ताकि सब अच्छे से मिक्स हो जाए!
दोस्तों पहली औषधि आपकी तैयार हो गई है!अब इस औषधि को कब और कैसे पीना है यह बताता हूं!एक गिलास जूस आपको सुबह और एक गिलास जूस आपको शाम को पीना है!जूस को बिल्कुल धीरे धीरे पीना है,छोटे-छोटे घूंट में पीना है और हर घूंट में तीन से चार सेकेंड का समय ले,पीने में जल्दबाजी ना करें,ताकि यह औषधि अपना पूरा असर करें!यह औषधि आपके शरीर की रक्त धमनियों को साफ करेगी,कोलेस्ट्रॉल लेवल को ठीक करेगी,शुगर के लेवल को ठीक करेगी,शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलने लग जाएंगे!कुछ दिनों के प्रयोग से हृदय मजबूत बनने लगता है और उसमें ताकत आने लगती है!
दूसरे प्रयोग के लिए आपको अर्जुन की छाल लेनी है,उस छाल को अच्छी तरह से कूट पीसकर बारीक चूर्ण बना लें!आधा चम्मच इस चूर्ण को ले,और एक गिलास के बराबर पानी ले!अब आप किसी बर्तन में इस पानी को डालकर उसमें आधा चम्मच चूर्ण मिला लें, और पानी को उबालने शुरू कर दें!जब एक गिलास पानी का आधा गिलास पानी रह जाए,तो उस पानी को किसी कपड़े से छानकर गिलास में भर ले!दोस्तों इस औषधि को भी आपने चाय की तरह धीरे-धीरे पीना है!नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप घर बैठे ऑनलाइन अर्जुन की छाल मंगवा सकते हैं!इन दोनों प्रयोगों का आपस में लगभग दो से ढाई घंटे का अंतर रखें!जैसे कि सुबह सबसे पहले उठकर आपको एक गिलास लौकी का जूस पीना है,और नाश्ता करने के आधे घंटे बाद आपको एक कप अर्जुन वाली चाय का सेवन करना है!उसके बाद दो से ढाई बजे के बीच में एक कप अर्जुन वाली चाय का सेवन करना है,और शाम को लौकी का जूस पीना है!
रात में इनमें से किसी भी औषधि का सेवन ना करें!लगभग एक महीने तक इन प्रयोगों को करने के बाद आपकी सभी प्रकार के हृदय से संबंधित बीमारियों का अंत हो जाएगा,आपकी टेस्ट रिपोर्ट में भी भारी बदलाव आ जाएगा और धीरे-धीरे रिपोर्ट पूरी तरह ठीक हो जाएगी!आपका हृदय पूरी तरह स्वस्थ और मजबूत बन जाएगा!जय श्री राम!

अर्जुन की छाल पाउडर(Terminalia arjuna, Arjun tree)
https://amzn.to/2Oqd5mO

Comments

Popular posts from this blog

पैसे की चाहत रखने वाले लोगों को हर हाल में करने चाहिए कपूर के यह दो जादुई प्रयोग!