आइए जानते हैं,शारीरिक सौंदर्य बढ़ाने में,और उच्च पद की प्राप्ति के लिए कौन सा रत्न अत्यंत प्रभावशाली है!
जय श्री राम दोस्तों!आज मैच इस रत्न के बारे में आपको बताने जा रहा हूं,उस रत्न के धारण करने मात्र से शारीरिक सौंदर्य में अत्यंत वृद्धि होती है,और नौकरी पेशा लोगों को उनकी नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती है!हर किसी की नजर में इस रत्न को धारण करने वाला अत्यंत प्रिय हो जाता है!इस रत्न को धारण करने से मान-सम्मान यश कीर्ति की प्राप्ति होती है,स्वभाव में चांद की तरह अत्यंत शीतलता आ जाती है!
दोस्तों आज मैं मोती रत्न के बारे में बताने जा रहा हूं,जिसे संस्कृत में चंद्रमणि,हिंदी में मोती,अंग्रेजी में पर्ल कहा जाता है!मोती रत्न का स्वामी चंद्रमा है!असली मोती गोल,सफेद,उज्जवल,चिकना,चंद्रमा के समान कांति युक्त,निर्मल, एवं हल्कापन लिए होता है!आइए जानते हैं इस रत्न के असली होने की विधि-पहली विधि के अनुसार गोमूत्र को किसी मिट्टी के बर्तन में डालकर उसमें इस रत्न को रात भर रखें,यदि वह खंडित रहे,तो मोदी को शुद्ध एवं असली समझे!दूसरी विधि के अनुसार पानी से भरे शीशे के गिलास में मोती डाल दें,यदि पानी से किरणे निकलती दिखाई पड़े तो मोती असली जाने!
दोस्तों असली और शुद्ध मोती धारण करने से मानसिक शक्ति का विकास होता है,शारीरिक सौंदर्य की वृद्धि होती है,स्त्री एवं धन आदि सुखों की प्राप्ति होती है,इसके प्रयोग से स्मरण शक्ति में भी वृद्धि होती है,इसके अलावा यह रत्न मानसिक रोगों में,मिर्गी में,उन्माद,रक्तचाप,उदर विकार,पथरी,आदि रोगों में भी लाभकारी है!अब जानते हैं इस रत्न की धारण विधि-
दोस्तों चंद्रमा के इस रत्न(मोती)को चांदी की अंगूठी में शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को,या पूर्णिमा के दिन,चंद्रमा की होरा में गंगाजल, कच्चा दूध,असली शहद आदि में डुबोते हुए,कपूर लैंप पर शुद्द एवं असली कपूर जलाकर नीचे दिए गए मंत्र की तीन माला या ग्यारह माला का जाप करें!उसके पश्चात चावल,चीनी,खीर,सफेद फल एवं वस्त्र आदि का दान करें! मंत्र इस प्रकार है-ॐ श्रामं श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे!!
दोस्तों इस रत्न को दो,चाऱ,छह अथवा गयारह रत्ती से अनामिका उंगली में हस्त,रोहिणी नक्षत्र,अथवा श्रवण नक्षत्र में पंचोपचार पूजन करके धारण करना चाहिए!आइए जानते हैं कौन से राशि वाले इस रत्न को धारण करें!मेष,वृष,मिथुन,कर्क,कन्या,तुला,वृश्चिक,मीन,और लग्न राशि वालों को इस रत्न को धारण करना चाहिए!दोस्तों इस रत्न की जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और फॉलो जरूर करना!जय श्री राम!
असली शहद
Comments
Post a Comment