सर्दियों में शरीर को ताकतवर बनाने के लिए दो महाशक्तिशाली नुस्खे!

जय श्री राम दोस्तों!सर्दियों के मौसम में अगर सही से खानपान नहीं रखा जाए,और खुराक का ध्यान नहीं रखा जाए,तो धीरे-धीरे हमारा शरीर रोगों से लड़ने के लिए असमर्थ हो जाता है,जिसके नतीजे में हमारे घुटनों में दर्द,दिमाग का कमजोर होना,भूलने की आदत,दिल और गुर्दों का कमजोर होना,घबराहट होना,पूरा शरीर बेजान सा लगना,कमर में दर्द होना,आंखों का अंदर धंस जाना,चेहरे की चमक का खत्म होना,उत्साह में कमी और आलस का होना इत्यादि!आज मैं आपको इन सब रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए आज दो अत्यंत प्रभावशाली नुस्खे बता रहा हूं,जिनको करके आपका शरीर रोगों से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ और ताकतवर हो जाएगा, पूरे शरीर पर लालिमा और रोनक आ जाएगी!
दोस्तों एक बात का खासतौर पर ध्यान रखें,प्रयोगों को उसी तरह कर है जिस तरह उसकी विधि बताई गई हो,तभी उसका पूर्ण रूप से असर होगा! सभी प्रयोग पूर्ण रूप से जांचे परखे हुए और अनुभूत है!
 पहले प्रयोग की विधि इस प्रकार है-सुबह आपको एक छोटी सी लोहे की कड़ाही में शुद्ध घी या शुद्ध मक्खन पांच तोला डालकर उसे आग पर चढ़ा दें,जब उसमें से झाग निकलना शुरू हो जाए तो एक पाव गाय का दूध उस कड़ाही में डाल दें,अब इस दूध में छह से सात टुकड़े दालचीनी के डाल दे!अब किसी चीनी का प्याले में एक मुर्गी का अंडा ले और उसको चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं, अब इसमें असली केसर के चार से पांच धागे डालें,जब दूध दो-तीन बार उबल जाए,तब इस गर्म गर्म दूध में उस अंडे को मिला दे,अब आग बंद करके उस कढ़ाई में दो चम्मच शुद्ध शहद मिला दे, और ऊपर से ढक्कन रख दे!पांच मिनट में अंडा और शहद दूध में पूरी तरह से मिल जाएंगे,आप इसे नाश्ते के तौर पर इस्तेमाल कीजिए,और इस दूध को पीने के बाद एक घंटे तक कुछ भी खाना पीना नहीं है!दोस्तों चार से पांच दिन में ही आपको इसके बेहतर परिणाम नजर आने लगेंगे!पूरा शरीर ताकतवर बन जाएगा!यह औषधि इतनी प्रभावशाली है कि अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति भी इस औषधि का इस्तेमाल करेगा,तो भयंकर से भयंकर सर्दी में भी उसे सर्दी का एहसास नहीं होगा!
दूसरे प्रयोग की विधि इस प्रकार है-इस नुस्खे को चमत्कारी खीर के नाम से भी जाना जाता है!सबसे पहले इसबगोल को तीन चम्मच लें, ग्यारह बादाम की गिरी,ग्यारह पिस्ता की गिरी,इन सब को बारीक पीसकर चूर्ण कर लें,अब गाय का दूध लगभग एक पाव लेकर उबालें,और उस दूध में यह सारा चूर्ण मिला दे और चम्मच से अच्छी तरह हिलाते रहें,दो मिनट बाद दूध को आग पर से उतार दें, इस दूध में दो चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं,और गरम-गरम नाश्ते में इस्तेमाल करें!इस प्रयोग से सभी प्रकार के शारीरिक रोगों का सफाया हो जाएगा,और शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ और ताकतवर बन जाएगा,दिल और दिमाग की कमजोरी दूर हो जाएगी,भूलने की बीमारी खत्म हो जाएगी,पूरे शरीर पर रोनक आ जाएगी!दोस्तों अगर यह मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और फॉलो जरूर करना!जय श्री राम!

असली शहद
https://amzn.to/37djQjg
असली शुद्ध केसर
https://amzn.to/2QgOBO7

Comments

Popular posts from this blog

"Heart Attack"आयुर्वेद के इन दो अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली प्रयोगों से कभी नहीं होगा "Heart Attack" "Heart Problems" "Blockage"

पैसे की चाहत रखने वाले लोगों को हर हाल में करने चाहिए कपूर के यह दो जादुई प्रयोग!