परीक्षा एवं कंपटीशन आदि में सफलता पाने के लिए दो महाशक्तिशाली प्रयोग!

जय श्री राम दोस्तों!आज मैं विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में पूर्ण रूप से सफलता पाने के लिए और किसी भी कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति की पूर्ण सफलता के लिए दो महा प्रभावशाली और अत्यंत तीव्र प्रयोग बताने जा रहा हूं जिनको करके आप किसी भी परीक्षा और कंपटीशन में पूर्ण सफलता प्राप्त कर लोगे!यह दोनों प्रयोग जांचे परखे हुए और कई बार के आजमाए हुए हैं!
पहले प्रयोग के लिए किसी भी परीक्षा या कंपटीशन से चालीस दिन पहले आने वाले शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को प्रातः स्नान करके घर के पूजा स्थल अथवा किसी भी मंदिर में श्री गणेश जी की मूर्ति के समक्ष ग्यारह बेसन के लड्डू का भोग लगाकर कपूर लैंप पर शुद्ग एवं असली कपूर की धूनी दें,ओर धूप दीप सहित पूजन करें!दोस्तों एक बात जरूर ध्यान में रखें कि कपूर का हर साधना में विशेष महत्व होता है इसलिए कपूर का शुद्ध एवं असली होना अत्यंत आवश्यक है!नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके घर बैठे ऑनलाइन असली एवं शुद्ध कपूर मंगवा सकते हैं!इसके बाद हरे हकीक की माला से निम्नलिखित मंत्र का ग्यारह माला जाप करके अपनी परीक्षा में सफलता के लिए श्री गणेश भगवान से प्रार्थना करें!अब आप हर रोज प्रतिदिन इस मंत्र की कम से कम तीन माला या एक माला का जाप करें,और हर आने वाली श्री गणेश चतुर्थी को विशेष पूजन करके लड्डू का भोग लगाएं!दोस्तों इस प्रकार यह प्रयोग करने से आप परीक्षा में या अन्य किसी भी कंपटीशन में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त करोगे,इसमें किसी भी प्रकार का संदेह नहीं है!मंत्र इस प्रकार है-
 ओम नमो गणेशाय,ओम वक्रतुंडाय महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा,एकदंता महाबुद्धिय,सर्वज्ञ गणनायक:सर्वसिद्धि करो देवा गौरी पुत्र विनायक:
दूसरे प्रयोग के लिए किसी भी परीक्षा या अन्य किसी भी कंपटीशन से कम से कम ग्यारह मंगलवार पहले आने वाले शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरू करें! मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर में प्रभु की मूर्ति के समक्ष गुण भुने हुए चने का भोग अर्पित करके परीक्षा में सफलता के लिए प्रार्थना करें,इसके बाद कपूर लैंप पर असली कपूर की धुनि दें,और निम्नलिखित मंत्र की एक माला या तीन माला तुलसी की माला से जाप करें! ग्यारहवे मंगलवार को जब के उपरांत श्री हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर लेकर अपने मस्तक पर तिलक करें!परीक्षा में भी प्रश्न पत्र आने पर इसी मंत्र 11 बार उच्चारण करके परीक्षा शुरू कर दें,इस तरह यह प्रयोग करने से परीक्षा में या अन्य किसी भी कंपटीशन में हर हाल में आप विजय होंगे!एक बात अवश्य ध्यान रखें,सफलता मिलने पर आप हनुमान जी को धन्यवाद करके चोला अर्पित जरूर करें! मंत्र इस प्रकार है- ओम बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार,बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार!दोस्तों एक जानकारी और दूंगा, किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए या किसी भी अन्य कंपटीशन में सफलता के लिए कोई भी पढ़ाई लिखाई का काम हो,उसके लिए कुंडली में गुरुवार का शुभ होना अत्यंत आवश्यक है,गुरुवार का अशुभ होना ही परीक्षाओं में और कंपटीशन में असफलता का कारण बनता है,कुंडली में गुरुवार को शुभ और मजबूत करने के लिए आपको गुरुवार को तीन सो ग्राम गुड,और तीन सो ग्राम चने की दाल पीले वस्त्र में बांधकर श्री हनुमान जी के मंदिर में लगातार आठ गुरुवार को अर्पित करें!ऐसा करने से गुरुवार के समस्त दोष समाप्त हो जाएंगे,और कुंडली में गुरुवार शुभ और मजबूत होगा!तो दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और फॉलो जरूर करना!जय श्री राम!
असली कपूर
https://amzn.to/34vmsXl

कपूर लैंप
https://amzn.to/32aQeze

Comments

Popular posts from this blog

"Heart Attack"आयुर्वेद के इन दो अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली प्रयोगों से कभी नहीं होगा "Heart Attack" "Heart Problems" "Blockage"

पैसे की चाहत रखने वाले लोगों को हर हाल में करने चाहिए कपूर के यह दो जादुई प्रयोग!