बालों से जुड़ी सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए आज ही करें यह रामबाण प्रयोग!
जय श्री राम दोस्तों!दोस्तों आज के समय में हर कोई बालों की समस्याओं से परेशान है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की!आज मैं आपके सामने एक अत्यंत प्रभावशाली और चमत्कारी प्रयोग लेकर आया हूं, जिसको करके आप अपने बालों से जुड़ी समस्त प्रकार की समस्याओं को खत्म कर सकते हैं जैसे कि बालों का अत्यंत झड़ना, गंजापन आना,दो मुंहे बालों का होना,बालों की लंबाई का रुकना,बालों में डैंड्रफ का होना,नहाते समय बालों का बहुत ज्यादा तादाद में टूटना, दोस्तों बस जरूरत है तो इस प्रयोग को मेरे बताए हुए तरीके से करने की!मैं दावा करता हूं कि एक बार अगर आपने यह प्रयोग कर लिया तो पीढ़ी दर पीढ़ी,मतलब आपकी आने वाली पीढ़ी भी इसी प्रयोग को करके अपने बालों की समस्याओं को खत्म करती रहेगी!
इस प्रयोग में जो सामग्री इस्तेमाल होगी वह नोट कीजिए!तिल का तेल- पचास मिलीलीटर,जैतून का तेल जो पुराना हो-पचास मिलीलीटर,असली कपूर की एक टिक्की,असली बादाम का तेल तीन चम्मच,भांग के बीस से पच्चीस पत्ते,पीले कनेर के पन्द्रह फूल,बेरी के बीस से पच्चीस पत्ते, एक चुकंदर,बरगद के पेड़ की एक बड़ी जटा,और चूल्हे के तवे का सूरमा,दोस्तों एक बात का ध्यान रखें,चूल्हे के तवे को इस्तेमाल करें,गैस के तवे को इस्तेमाल नहीं करना है!दोस्तों इन सभी सामग्री में आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं है और असर एकदम बिजली की तरह होगा!कोई भी औषधि इस औषधि का मुकाबला नहीं कर सकती!
दोस्तों अब मैं बनाने की विधि बताता हूं!सबसे पहले एक लोहे की छोटी सी कड़ाई चूल्हे पर या गैस पर हल्की आग पर चढ़ा दें,कढ़ाई के गर्म होने पर उस में तिल का तेल और जैतून का तेल डाल दें,तेल के गर्म होने पर चुकंदर के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दे,अब उसमें भांग के पत्ते और बेरी के पत्ते मिला दे,अब बरगद की जो जटा आपने ली थी,उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके वह तेल में डाल दें, कनेर के फूल अब मिलाएं और उसमें बादाम का तीन चम्मच तेल डाल दे,अब इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से जलने दे,जब आप देखें कि सभी सामग्री जलकर एकदम काली हो गई हो, तो उस तेल को किसी लोहे के बर्तन में छान लें,दोस्तों अब इस तेल में आपको कपूर की एक टिकिया पीसकर मिलानी है, और चूल्हे के तवे का काजल मिलाना है,तो दोस्तों आपके बालों की औषधि बनकर तैयार हो चुकी है!
इस तेल को आपको हफ्ते में तीन दिन लगाना है,रात को सोने से पहले दस मिनट इस तेल की अपने बालों में मसाज करें,मसाज के लिए नाखून का इस्तेमाल ना करें!दोस्तों अब सबसे जरूरी बात का ध्यान रखें,यह सभी सामग्री किसी ना किसी औषधि के रूप में इस्तेमाल होती आई है,लेकिन दो चीजों को छोड़कर, एक बरगद के पेड़ की जटा,और दूसरी चूल्हे के तवे का काजल, यह दोनों टोटके भी आपने इस प्रयोग में इस्तेमाल किए हैं!जब आपका तेल बन जाए,तो इस्तेमाल करने से पहले अगले दिन सुबह इस तेल को लेकर उसी बरगद के पेड़ के पास जाएं जिसकी जटा आपने ली थी,इस तेल से बरगद के पेड़ पर स्वास्तिक का निशान बनाएं,और एक लोटा जल अर्पित करें जिसमें शक्कर मिली हो,और प्रणाम करके तेल साथ लेकर वापिस आ जाए,अब आपका एक टोटका सिद्ध हो गया,अब जहां से आप ने चूल्हे के तवे की राख ली थी,वहां जाकर उनके परिवार में किसी को भी बीस या पचास अपनी हैसियत के मुताबिक दान दक्षिणा दे दे,तो आपका यह दूसरा टोटका भी सिद्ध हो जाएगा!
तो दोस्तों अब आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं,और अपने बालों से जुड़ी समस्त प्रकार की समस्याओं को खत्म कर सकते हैं,बालों का टूटना बंद होकर बाल मजबूत हो जाएंगे,लंबे हो जायेंगे,डैंड्रफ की बीमारी जड़ से खत्म हो जाएगी!धीरे-धीरे गंजापन दूर होकर नए नए बाल आने लगेंगे!दोस्तों और ज्यादा प्रभावशाली और चमत्कारी नुस्खों और टोटकों के लिए मुझे फॉलो जरूर करें!जय श्री राम!
असली कपूर
https://amzn.to/34vmsXl
https://amzn.to/34vmsXl
Comments
Post a Comment