इस तरह करें भगवान शिव की आराधना!होगा समस्त प्रकार के अमंगल का नाश!

जय श्री राम दोस्तों,आप सब को मेरा प्रणाम!दोस्तों आज मैं आपको भगवान भोलेनाथ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं कि किस तरह से उनकी पूजा आराधना करें तो वह शुभ फल प्रदान करें और भोले नाथ हमारी समस्त प्रकार की मुसीबतों का नाश करें, दोस्तों कुछ लोग ऐसे हैं जो निरंतर भगवान शिव जी के मंदिर जाते हैं शिवजी को जल चढ़ाते हैं परंतु फिर भी उनके दुख मुसीबतें परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं लेती वजह है पूजा आराधना का सही तरीके से ना करना!
दोस्तों यहां मैं आपको भगवान शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा आराधना के सिर्फ दो तरीके बताऊंगा जिनको करके आप उनका पूर्ण तरीके से फल प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन के जितने भी दुख,दर्द मुसीबतें या परेशानियां है उनका नाश कर सकते हैं परंतु दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना कि भगवान भोलेनाथ का नाम भले ही भोले बाबा है लेकिन वह अपने भक्तों की परीक्षा बहुत जल्दी लेते हैं कभी आपके मन में भ्रम पैदा कर देंगे कभी आपके अंदर आलस आ जाएगा कि मैं आज जल अर्पित नहीं करूंगा,आज मंदिर नहीं जाऊंगा इस तरह से बहुत सी नकारात्मक सोच पैदा होने लगेगी लेकिन दोस्तों यह सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए होता है भगवान को आपका सिर्फ दृढ़ निश्चय,दृढ़ संकल्प देखना होता है शिव शंकर भोलेनाथ की निरंतर पूजा आराधना से आपके समस्त प्रकार के दुखों का नाश होता जाएगा,हर प्रकार से आपकी रक्षा होगी.समस्त प्रकार के आपके कार्य सिद्ध होने लगेंगे!
आइए जानते हैं कि भगवान भोलेनाथ की पूजा कैसे की जाती है,किसी भी शुक्ल पक्ष का जो सोमवार हो उस दिन से आप शुरू कीजिए,शिवजी की पूजा आप किसी भी शुभ मुहूर्त में शुरू कर सकते हैं,जैसे कि शुक्ल पक्ष का पहला सोमवार,सावन के महीने का पहला सोमवार,महाशिवरात्रि इत्यादि!सोमवार को सुबह नहा धोकर साफ पवित्र हो जाएं,अब जो सामग्री में आपको बता रहा हूं,कोशिश कीजिए कि उस सामग्री को हर हाल में आपको शिव जी को अर्पण करना है,आक के तीन फूल, आक के तीन पत्ते,धतूरे के तीन फूल,तीन धतूरे,तीन बेलपत्र,थोड़ेेेेे से अक्षत(चावल),सफेद चंदन,एक स्टील के लोटे में गाय का कच्चा दूध, उस दूध में गुड़ से बनी शक्कर,थोड़ा सा गंगाजल,दो चम्मच शुद्ध एवं असली शहद,द्स से पन्द्रह धागे शुद्ध एवं असली केसर के,एक जोडा लॉन्ग का,एक जोड़ा छोटी इलायची,थोड़ा सा गाय का देसी घी, और शुद्ध एवं असली कपूर! दोस्तों कपूर काा असली दोस्तों कपूर का असली होना परम आवश्यक है,आजकल बाजारों में नबै प्रतिशत कपूर नकली भेजा जा रहा है,इसके लिए मैं नीचे लिंक देे दूंगा जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन असली एवं शुद्ध कपूर और कपूर लैंप मंगवा सकतेेे हैं!
तो दोस्तों इन सभी सामग्री को लेकर आप शिवजी के मंदिर जाएं,सबसे पहले दो अगरबत्ती जलाकर गणेश भगवान जी के आगे रखें,और तीन बार इस मंत्र का जाप करें- वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा! इसके बाद शिवलिंग के ऊपर एक-एक करके सारी सामग्री शिवजी को अर्पण करें,इसके बाद स्टील के लोटे काजल शिवजी को अर्पण करें, अब कपूर लैंप के ऊपर शुद्ध और असली कपूर को जलाएं,ध्यान रहे दोस्तों कपूर को आग नहीं लगानी है कपूर का सिर्फ धुआँ निकलना चाहिए!इसके बाद आसन बिछाकर सिद्धासन लगाकर रुद्राक्ष की माला से तीन माला या ग्यारह माला से इस मंत्र का जाप करें! मंत्र इस प्रकार है- (ओम नमः शिवाय ओम) मंत्र जाप के बाद श्री गणेश भगवान की आरती करें,उसके बाद शिव शंकर भोलेनाथ की आरती करें और जो भी आप की कामना है,उस कामना की पूर्ति के लिए शिव जी से प्रार्थना करें तो आपकी समस्त इच्छाओं और कामनाओं की सिद्धि होगी!ध्यान रहे दोस्तों पूजा लगातार आपको इक्तालीस दिनों तक बिना नागा के करनी है कोई भी दिन छूटना नहीं चाहिए!दोस्तों एक बात जरूर याद रखें,सामग्रियां जितनी भी है,सब असली एवं शुद्ध होनी चाहिए!अपनी तरफ से मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपके जीवन के जितने भी दुख दर्द,परेशानियां,मुसीबतें हैं उनका नाश हो जाएगा और समस्त प्रकार से आपकी रक्षा होगी!!भगवान भोलेनाथ आप सबका कल्याण करें,और सभी प्रकार के अमंगल का नाश करें!दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक, शेयर,और फॉलो जरूर करना!ओम नमः शिवाय ओम! जय श्री राम!

ब्रह्म मुहूर्त में मात्र 15 मिनट का शक्तिशाली प्रयोग!संसार की कोई ऐसी वस्तु नहीं जिसे पाना सको!

भीमसैनि कंपनी का असली कपूर

बोरोसिल कपूर लैंप


असली शहद
https://amzn.to/37djQjg

असली शुद्ध केसर
https://amzn.to/2QgOBO7

Comments

Popular posts from this blog

"Heart Attack"आयुर्वेद के इन दो अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली प्रयोगों से कभी नहीं होगा "Heart Attack" "Heart Problems" "Blockage"

पैसे की चाहत रखने वाले लोगों को हर हाल में करने चाहिए कपूर के यह दो जादुई प्रयोग!