ब्रह्म मुहूर्त में मात्र 15 मिनट का शक्तिशाली प्रयोग! संसार की कोई ऐसी वस्तु नहीं जिसे पाना सको!
जय श्री राम दोस्तों!!
तो दोस्तों आज के समय में स्वस्थ और अच्छे शरीर का होना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है!किसी के बाल झड़ रहे हैं तो कोई सुख कर कांटा होता जा रहा है, किसी के शरीर और चेहरे की रौनक खत्म होती जा रही है बेजान शरीर हो गया है, डिप्रेशन का शिकार हो गया चिंताओं ने घेर के रखा हुआ है,भूलने की बीमारी पैदा हो गई है, परिवार में बिना बात के लड़ाई झगड़ा होता है,किसी भी साधना में मंत्र जाप में मन नहीं लगता,मन में बुरे बुरे विचार आते हैं,आसपास नकारात्मक शक्तियों का बसेरा है,बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता,नौकरी नहीं लगती,नकारात्मक शक्तियों की वजह से पति-पत्नी में तलाक की नौबत आ गई हो,अगर घर में कोई सकारात्मक शक्ति है जो आपको अच्छे काम नहीं करने देती,वीर्य रक्षा का पालन नहीं हो पा रहा हो!
इन परेशानियों को दूर करने के लिए मैं आपको सिर्फ पंद्रह मिनट के महा प्रचंड कारी चार प्रयोग बताऊंगा मतलब पंद्रह मिनट के अंदर ही चार प्रयोग होंगे,जो कि उच्च कोटि के गुरुओं के द्वारा जांचें और आजमाएं हुए हैं!यह प्रयोग आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त के समय ही करनेे हैं!यह प्रयोग आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त के समय ही करने हैं, सूर्योदय से डेढ़ घंटाा पहले का समय ब्रह्मा मुहूर्त कहलाता है,मतलब कि अगर सूर्योदय का समय छह बजे का है,तो साढ़े चार से छह तक के बीच का समय ब्रह्म मुहूर्तत कहलाता है!यह प्रयोग लगातार आपको एक महीने तक करना है!इस प्रयोग को करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको कब्ज की बीमारी ना हो,पेट आपका साफ रहना चाहिए,उसके लिए आप एक कप पानी में दो चम्ममच सौंफ डालकर रात को उबाल लीजिए,सुबह उठते ही इस पानी को को हल्का सा गुनगुना कर कर पी लीजिए,तो कब्ज की समस्या खत्म हो जाएगी!जिस जगह पर यह प्रयोग करेंगे,लगातार उसी जगह पर प्रयोग करते रहे,जगह और समय को ना बदले!अगर नहा सकते हो तो नहा कर शुद्ध हो जाइए,नहीं तो शौच आदि से निवृत्त होकर हाथ मुंह पैर अच्छे से धो लीजिए!किसी साफ कमरे में पूरब दिशा की ओर मुंह करके किसी भी रंग का आसन लगाकर बैठ जाएं!सबसे पहले कमरे की वायु को शुद्ध कीजिए,इसके लिए आप असली और शुद्ध कपूर जलाएं,ध्यान रखें कि कपूर को आग नहीं लगानी है कपूर लैंप में कपूर को जलाएं ताकि कपूर को आग ना लगे उसका धुआ निकलता रहे जिससे कि वातावरण शुद्ध हो जाए!बाजार में नब्बे प्रतिशत कपूर नकली बेचा जा रहा है,इसलिए मैंं नीचे लिंक देे दूंगा,जहांं से आप घर बैठे ऑनलाइन असली एवं शुद्ध कपूर मंगवा सकते हैं!तुलसी के पौधे के पास जाकर तुलसी माताा को प्रणाम करकेे एक अगरबत्ती जलाएं,और तुलसी का एक पत्ता तोड़कर मुख में रखकर कमरे में वापस आ जाएं!
अब आसन पर सिद्धासन लगाकर बैठ जाए,आंखें बंद रखें,अपना सारा ध्यान दोनों भौहों के मध्य,जहां तिलक लगाया जाता है,उस जगह अपने इष्टदेव का स्मरण करें! कल्पना ऐसी रखें कि दोनों भौहों के मध्य आप अपने इष्ट देव को देख रहे हैं!तुलसी का पत्ताा मुंह में ही रहना चाहिए,उसेे चबाकर नहीं खाना है!केवल पांच मिनट ही ध्यान लगाएं!अब अगले पांच मिनट में आपको दस बार प्राणायाम करना है!इसके बाद आपको अश्वनी और वज्रोली मुद्राा करनी है!अश्वविनी मुद्रा स्त्रियों केेे लिए और वज्रोली मुद्रा पुरुषों केेेेे लिए होती है!अगर प्राणायाम के विषय में या फिर इन मुद्राओं के विषय मेंं आपको ज्ञान नहीं है,तो आप किसी योग गुरु या फिर यूट्यूब से सीख सकते हो!तो दोस्तों पंद्रह मिनट मेंं आपको मात्र बस इतना ही करना है!इस प्रयोग को लगातार करने से आपके आसपास एक सुरक्षा कवच बन जाएगा!समस्तत प्रकार की नकारात्मक शक्ति नष्ट हो जाएगी!
तो दोस्तों अब मैं बताता हूं कि यह प्रयोग किन लोगों को नहीं करना चाहिए!मांसाहारी लोगों को इन प्रयोगों को नहीं करना चाहिए जो शराब और मांस का सेवन करते हो!गर्भवती महिलाओं को और मासिक धर्म वाली लड़कियों को इन प्रयोगों को नहीं करना चाहिए,इसके अलावा पन्द्रह वर्ष से ऊपर का हर कोई इस प्रयोग को कर सकता है!दोस्तों यह प्रयोग मेरे खुद का भी आजमाया हुआ है इन प्रयोगों को करने के बाद शरीर में रौनक आ जाती है,हर तरह की समस्या खत्म हो जाती है!इन प्रयोगों को शुरू कीजिए और समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति कीजिए!!जय श्री राम!
इन परेशानियों को दूर करने के लिए मैं आपको सिर्फ पंद्रह मिनट के महा प्रचंड कारी चार प्रयोग बताऊंगा मतलब पंद्रह मिनट के अंदर ही चार प्रयोग होंगे,जो कि उच्च कोटि के गुरुओं के द्वारा जांचें और आजमाएं हुए हैं!यह प्रयोग आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त के समय ही करनेे हैं!यह प्रयोग आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त के समय ही करने हैं, सूर्योदय से डेढ़ घंटाा पहले का समय ब्रह्मा मुहूर्त कहलाता है,मतलब कि अगर सूर्योदय का समय छह बजे का है,तो साढ़े चार से छह तक के बीच का समय ब्रह्म मुहूर्तत कहलाता है!यह प्रयोग लगातार आपको एक महीने तक करना है!इस प्रयोग को करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको कब्ज की बीमारी ना हो,पेट आपका साफ रहना चाहिए,उसके लिए आप एक कप पानी में दो चम्ममच सौंफ डालकर रात को उबाल लीजिए,सुबह उठते ही इस पानी को को हल्का सा गुनगुना कर कर पी लीजिए,तो कब्ज की समस्या खत्म हो जाएगी!जिस जगह पर यह प्रयोग करेंगे,लगातार उसी जगह पर प्रयोग करते रहे,जगह और समय को ना बदले!अगर नहा सकते हो तो नहा कर शुद्ध हो जाइए,नहीं तो शौच आदि से निवृत्त होकर हाथ मुंह पैर अच्छे से धो लीजिए!किसी साफ कमरे में पूरब दिशा की ओर मुंह करके किसी भी रंग का आसन लगाकर बैठ जाएं!सबसे पहले कमरे की वायु को शुद्ध कीजिए,इसके लिए आप असली और शुद्ध कपूर जलाएं,ध्यान रखें कि कपूर को आग नहीं लगानी है कपूर लैंप में कपूर को जलाएं ताकि कपूर को आग ना लगे उसका धुआ निकलता रहे जिससे कि वातावरण शुद्ध हो जाए!बाजार में नब्बे प्रतिशत कपूर नकली बेचा जा रहा है,इसलिए मैंं नीचे लिंक देे दूंगा,जहांं से आप घर बैठे ऑनलाइन असली एवं शुद्ध कपूर मंगवा सकते हैं!तुलसी के पौधे के पास जाकर तुलसी माताा को प्रणाम करकेे एक अगरबत्ती जलाएं,और तुलसी का एक पत्ता तोड़कर मुख में रखकर कमरे में वापस आ जाएं!
अब आसन पर सिद्धासन लगाकर बैठ जाए,आंखें बंद रखें,अपना सारा ध्यान दोनों भौहों के मध्य,जहां तिलक लगाया जाता है,उस जगह अपने इष्टदेव का स्मरण करें! कल्पना ऐसी रखें कि दोनों भौहों के मध्य आप अपने इष्ट देव को देख रहे हैं!तुलसी का पत्ताा मुंह में ही रहना चाहिए,उसेे चबाकर नहीं खाना है!केवल पांच मिनट ही ध्यान लगाएं!अब अगले पांच मिनट में आपको दस बार प्राणायाम करना है!इसके बाद आपको अश्वनी और वज्रोली मुद्राा करनी है!अश्वविनी मुद्रा स्त्रियों केेे लिए और वज्रोली मुद्रा पुरुषों केेेेे लिए होती है!अगर प्राणायाम के विषय में या फिर इन मुद्राओं के विषय मेंं आपको ज्ञान नहीं है,तो आप किसी योग गुरु या फिर यूट्यूब से सीख सकते हो!तो दोस्तों पंद्रह मिनट मेंं आपको मात्र बस इतना ही करना है!इस प्रयोग को लगातार करने से आपके आसपास एक सुरक्षा कवच बन जाएगा!समस्तत प्रकार की नकारात्मक शक्ति नष्ट हो जाएगी!
तो दोस्तों अब मैं बताता हूं कि यह प्रयोग किन लोगों को नहीं करना चाहिए!मांसाहारी लोगों को इन प्रयोगों को नहीं करना चाहिए जो शराब और मांस का सेवन करते हो!गर्भवती महिलाओं को और मासिक धर्म वाली लड़कियों को इन प्रयोगों को नहीं करना चाहिए,इसके अलावा पन्द्रह वर्ष से ऊपर का हर कोई इस प्रयोग को कर सकता है!दोस्तों यह प्रयोग मेरे खुद का भी आजमाया हुआ है इन प्रयोगों को करने के बाद शरीर में रौनक आ जाती है,हर तरह की समस्या खत्म हो जाती है!इन प्रयोगों को शुरू कीजिए और समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति कीजिए!!जय श्री राम!
भीमसैनि कंपनी का असली कपूर
https://amzn.to/34vmsXl
https://amzn.to/34vmsXl
बोरोसिल कपूर लैंप
https://amzn.to/32aQeze
https://amzn.to/32aQeze
Comments
Post a Comment